हमारी संस्था जन सेवा उत्थान कल्याण समिति किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है जिसमे हम संस्था की तरफ से चिकित्स्कीय आपातकाल के समय आर्थिक सहायता कर अपनी सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करते है अतः किसी भी प्रकार के मेडिकल एमर्जेन्सी में आप हमारे संस्था के किसी भी सदस्य से संपर्क करके चिकित्स्कीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते है /चिकित्सा सहायता में दी गयी सहयोग राशि कभी भी वापस नहीं ली जाएगी .
हमारी संस्था मोरिंगा, नीम और बांस से बनने वाले विभिन्न उत्पादों को बनाने से लेकर बाजार मे बेचने तक का निःशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी ।
२-व्यवसायिक फसलो जैसे मशरूम,मंगाराइल ,सतावर,मुसली,अश्वगंधा तुलसी आदि फसलों की खेती करने तथा बाजार तक पहुंच बनाने का प्रशिक्षण दे कर लोगों को स्वरोजगार का अवसर दिया जायेगा।
औद्योगिक प्रशिक्षण ,कम्प्यूटर साक्षरता ,हार्डवेयर ,सॉफ्टवेयर, के साथ हर ग्राम सभा में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करेगी जिसमे होनहार विद्यार्थियों को स्कालरशिप देकर आगे के शिक्षा में सहायता की जाएगी .
हर 5 ग्राम सभा के बिच मे एक लइब्रेरी खोलकर नौकारी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक लाइब्रेरी खोली जाएगी जहा किताबे और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी जिसका इस्तेमाल कोई भी छात्र 50 से 100 रूपये देकर सुविधा का लाभ ले सकता है
हमारी संस्था स्कूल खोलकर लोगों को ट्रेडिशनल शिक्षा के साथ साथ मोबाईल,लैपटॉप,ड्रोन,और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाना का प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी जिससे रोजगार के अवसर को बढ़ाया जा सके।
हर ग्राम सभा में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन जिसमे होनहार विद्यार्थियों को स्कालरशिप देकर आगे के शिक्षा में सहायता की जाएगी
हमारी संस्था समाज के कमजोर और गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहयोग करके विवाह में आर्थिक बधाओं को दूर करने का कार्य करती है। विवाह सहायता में दी गयी सहयोग राशि कभी भी वापस नहीं ली जाएगी .